हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली, हालांकि बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले थे, मगर इसके बावजूद बाजार तेजी के साथ खुला. दिन में ये तेजी और बढ़ी. आखिर में सेंसेक्स 855 और निफ्टी 274 अंक चढ़कर बंद हुआ.
सोमवार को बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी रही. निफ्टी बैंक करीब 2% चढ़कर बंद हुआ. SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक सभी चढ़े. निफ्टी IT में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो में उछाल रहा. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी चढ़े.
आज ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप 2.5%, तो स्मॉलकैप 2% से ज्यादा चढ़ा.
बाजार में तेजी क्यों है?
- Q4 में शानदार कॉरपोरेट तिमाही नतीजों से बाजार चढ़े. वीकेंड पर HDFC बैंक, ICICI बैंक ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए. इसके बाद बैंकिंग शेयरों में तेज रैली ने शेयर बाजार को ऊपर खींचा. बीते 5 ट्रेडिंग सेशन से बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिली है. RBI ने रेपो रेट 25 bps घटाया, रुख को भी अकोमोडेटिव किया.
- इंफोसिस समेत सभी IT शेयरों में तेजी है. इन शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है.
- US के साथ द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट पर पॉजिटिव खबरें आईं हैं. ट्रेड एग्रीमेंट फ्रेमवर्क पर सहमति बनने से सेंटीमेंट्स में सुधार है.
- FPIs का भरोसा बढ़ा है. बाजार में लगातार खरीदारी जारी है.
- डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है. डॉलर इंडेक्स 99 के नीचे बना हुआ है. रुपया भी 84 के बेहद करीब पहुंच गया है.
- ट्रंप टैरिफ से भारत को अन्य देशों के मुकाबले कम नुकसान होने की उम्मीद है. ज्यादातर जानकारों ने इस पर सहमति जताई है.
सेंसेक्स 79,400 के पार बंद
सेंसेक्स 78,903 पर खुला. दिन में ये 79,635 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.09% या 855 अंक चढ़कर 79,408 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,100 के पार बंद
निफ्टी 23,949 पर खुला. दिन में ये 24,189 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.15% या 274 अंक चढ़कर 24,125 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
- टेक महिंद्रा (+5.14%)
- ट्रेंट (+4.32%)
- इंडसइंड बैंक (+4.06%)
- पावर ग्रिड (+3.56%)
- हीरो मोटोकॉर्प (+3.49%)
TOP LOSERS
- HDFC लाइफ (-1.12%)
- ITC (-1.01%)
- हिंदुस्तान यूनिलीवर (-0.97%)
- एशियन पेंट्स (-0.94%)
- नेस्ले इंडिया (-0.49%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. निफ्टी एनर्जी 2.5% चढ़ा. निफ्टी PSU बैंक में 2.47% की तेजी दिखी. वहीं ऑयल एंड गैस 2.38% चढ़ा. IT में 2.29% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,919 शेयर चढ़े और 1,167 शेयर टूटे. 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.